WhatsApp traffic challan: ट्रैफिक चालान को लेकर आई बड़ी खबर, WhatsApp के जरिए मिलेगा चालान, पेमेंट भी होगा आसान!
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 03:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ट्रैफिक चालान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही, ट्रैफिक चालान सीधे WhatsApp पर भेजे जाएंगे, और आप इन्हें वहीं पर भुगतान भी कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक घोषणा की है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब ई-चालान सीधे WhatsApp के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके साथ ही, दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप चालान का भुगतान भी कर सकेंगे। WhatsApp पर पहले से ही पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है, और यह पूरी तरह से फ्री है।
इस बदलाव की वजह
इस नई सुविधा का उद्देश्य यह है कि कई बार चालान से संबंधित संदेश लोगों को समय पर नहीं मिलते, जिससे उन्हें भुगतान में समस्याएं होती हैं। WhatsApp सिस्टम के सक्रिय होने के बाद चालान का भुगतान करना बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को भी इससे काफी राहत मिलेगी। इस नए सिस्टम के तहत, आपको चालान से जुड़ी जानकारी, रिमाइंडर और अन्य अपडेट्स आपके फोन पर मिलते रहेंगे। चालान का भुगतान करने के बाद, उसकी रसीद भी आपको WhatsApp पर प्राप्त होगी। परिवहन विभाग जल्द ही इस सिस्टम को लागू करने जा रहा है, ताकि लोग इस नई सुविधा का पूरा लाभ उठा सकें।