Lahori Zeera का नाम बदलकर अब ‘Lahrata Zeera’ रखिए, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे शोकिन बिल्लू के नाम से फेसबुक पर शेयर किया गया है। बिलू ने पोस्ट में लिखा कि भारत में इन दिनों एक पेय बहुत मशहूर हो गया है- Lahori Zeera। इसका स्वाद देसी है, मसालेदार है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह अब "टॉप ट्रेंडिंग बेवरेज" बन चुका है।

लेकिन एक भारतीय नागरिक ने इसे लेकर एक भावनात्मक अपील की है। उसने कहा है कि जब स्वाद इतना देसी है, तो नाम भी देसी होना चाहिए। "Lahori" नाम पाकिस्तान के एक शहर से जुड़ा है, और वहीं से तो आए दिन हमारे देश पर गोली चलती है। फिर ऐसा नाम क्यों?

PunjabKesari

इस नागरिक ने सुझाव दिया है कि अब इस पेय का नाम 'Lahrata Zeera' रखा जाए। यह नाम न केवल देसी है, बल्कि इसमें देशभक्ति की भावना भी झलकती है। उनका कहना है कि जब कोई पेय “अपना देसी ठंडा” कहलाए, तो उसका नाम भी गर्व से “अपना” होना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- 'नाम में क्या रखा है? लेकिन कभी-कभी नाम बदलने से स्वाद और मज़ा दोनों बढ़ जाते हैं।' आखिर में उन्होंने पेय बनाने वाली टीम से निवेदन किया है कि जैसे देश और ट्रेंड बदल रहा है, अब नाम भी बदलने का समय आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News