अब EPF पर मिलेगा 8.65 फीसदी ब्याज, सरकार ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करने के आदेश औपचारिक रुप से जारी कर दिये।
PunjabKesari
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यहां कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 के लिए वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में दस अंक की बढ़त के साथ 8.65 फीसदी की दर ब्याज का भुगतान करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। यह निर्णय वित्त मंत्रालय की आपत्तियों के कारण फरवरी 2019 से लंबित था। 

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से वित्त वर्ष 2018-।9 के लिए छह करोड़ से अधिक अंशधारकों को लगभग 54 हजार करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान किया जाएगा। अब अंशधारकों को 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। अभी तक अंशधारकों के दावों का निपटान 8.55 प्रतिशत की दर से किया जा रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News