SBI के ATM से निकले हैरान कर देने वाले नोट... जांच टीम ने चेक किया कैश तो रह गई दंग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम से पांच सौ के नकली 'चूरन वाले' नोट निकलने की खबर से सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद बैंक प्रशासन और जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। रविवार को एक जांच टीम मौके पर पहुंची और पूरी नकदी की गहन जांच की गई। इस दौरान 22 लाख 10 हजार 500 रुपये की कुल नकदी में से केवल दो नोट ही चूरन वाले पाए गए। जांच के दौरान टाउनहाल के कैश मैनेजर और रीजनल ऑफिस में तैनात उप प्रबंधक ईश्वर तलवार, शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और कस्बा इंचार्ज यशपाल सिंह ने एटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया और आम जनता को जांच स्थल से दूर रखा गया ताकि जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए।
कैसे हुआ यह फर्जीवाड़ा?
बैंक प्रशासन के अनुसार, एटीएम में नकदी भरने की जिम्मेदारी सीएमएस प्राइवेट कंपनी की है, जो टाउनहाल से नकदी लेकर मशीनों में डालती है। फिलहाल, इस कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अन्य एटीएम की भी जांच होगी ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और तो इस तरह के मामले नहीं हो रहे हैं। अगर किसी की गलती सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला भी उजागर
इसी बीच मिर्जापुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में एक और गंभीर मामला सामने आया। यहां राधाकुंज कॉलोनी नवादा इंदेपुर निवासी महिला डॉक्टर दीपिका अग्रवाल से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और उनके घर पर पथराव किया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस पहले मामले को दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन जब राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने 19 मार्च को जनसुनवाई के दौरान इस मामले पर कड़ी फटकार लगाई, तब जाकर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
जांच टीम के अनुसार, इस घटना की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। एसबीआई एटीएम मामले में भी जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।