गर्दन काटा, हाथ काटकर अलग फेंका, चाकू से वार पर वार, सौरभ का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम रह गई दंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस भयानक हत्याकांड की सच्चाई को उजागर किया है। सौरभ का शव देखकर डॉक्टरों तक की नींद उड़ गई। इस हत्या में जिस बेरहमी से वार किए गए उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। क्योंकि सौरभ का हाथ अलग, गर्दन अलग कटा हुआ मिला था। आइए जानते हैं इस खौफनाक घटना की पूरी कहानी

पोस्टमार्टम में खुली क्रूरता की परतें

सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि उसकी हत्या कितनी निर्ममता से की गई। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू से सौरभ के दिल पर तीन बार वार किया गया। एक घाव इतना गहरा था कि चाकू दिल को चीरते हुए आर-पार निकल गया। उसकी गर्दन धड़ से अलग थी। हाथ कलाइयों से कटे हुए थे। पैर धड़ की ओर मुड़े हुए थे और इतने सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा करना भी नामुमकिन था। डॉक्टरों ने कहा कि सालों के अनुभव में ऐसा केस कभी नहीं देखा। रिपोर्ट में यह भी पता चला कि हत्या करीब दो हफ्ते पहले हुई थी। इसके बाद शव को सीमेंट से गलाने की कोशिश की गई थी। शरीर के कई हिस्सों में सीमेंट मिला। दांत ढीले हो गए थे और त्वचा लटक रही थी।

डॉक्टर और CMO भी हैरान

पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि सौरभ का शव देखकर उनके दिमाग में वही तस्वीर घूमती रही। मेरठ के CMO ने अपने 30 साल के करियर में ऐसा मामला पहली बार देखा। उनका कहना था कि शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे देखकर लगता था कि हत्यारे को सौरभ से गहरी नफरत थी। गर्दन के चारों ओर गहरे घाव थे। दाहिने कान के नीचे 7 सेमी, बाएं कान के नीचे 8 सेमी और छाती पर 6 सेमी का गहरा घाव मिला। यह सब देखकर साफ था कि हत्या सोच-समझकर और क्रूरता से की गई थी।

शव ड्रम में और पुलिस की जांच

पुलिस ने बताया कि सौरभ का शव एक ड्रम में मिला था। हत्या में इस्तेमाल हुए ड्रम और चाकू की तलाश में पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की। ड्रम बेचने वाले ने बताया कि एक महिला ने बिना मोलभाव के 1100 रुपये में ड्रम खरीदा था। वहीं एक मेडिकल स्टोर वाले ने कहा कि एक युवती नशीली दवा ले गई थी। पुलिस को शक है कि इन चीजों का हत्या से गहरा कनेक्शन है। जांच अभी जारी है।

चादर में लिपटा शव देख पड़ोसी भी चौंके

19 मार्च को शाम 5 बजे सौरभ का शव पोस्टमार्टम के बाद ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर लाया गया। सफेद चादर में लिपटा शव देखकर पड़ोसी हैरान रह गए। शव की लंबाई कम और चौड़ाई ज्यादा लग रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पैर धड़ की ओर मुड़े हुए थे। इससे शव का आकार अजीब सा हो गया था। यह नजारा देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News