SBI FD स्कीम्स में निवेश का आखिरी मौका, 31 मार्च तक मिलेगा अच्छा रिटर्न

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक अब ऐसी स्कीमों की तलाश कर रहे हैं जिनमें उनका पैसा सुरक्षित रहे और वे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें भले ही वह रिटर्न शेयर बाजार के मुकाबले थोड़ा कम हो। इस संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। खास बात यह है कि ये FD स्कीम्स 450 दिनों से कम समय में मैच्योर हो जाती हैं जिससे निवेशकों को अपनी राशि पर रिटर्न पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

भारतीय स्टेट बैंक की कई FD स्कीम्स हैं जो अच्छा ब्याज देती हैं। इनमें से दो खास स्कीम्स हैं – SBI अमृत वृष्टि FD और SBI अमृत कलश FD जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती हैं। आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में विस्तार से।

SBI अमृत वृष्टि FD स्कीम

यह FD स्कीम 444 दिनों में मैच्योर होती है। इस स्कीम में आपको 7.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती है। वहीं यदि कोई सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करता है तो उन्हें 7.75% की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है इसलिए निवेशकों को जल्द ही इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद शुरू होगा FNG Expressway का काम, अब नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद वासियों को मिलेगी जाम से राहत

 

SBI अमृत कलश FD स्कीम

यह एक विशेष FD स्कीम है जो 400 दिनों में मैच्योर होती है। इसमें निवेशकों को 7.10% की ब्याज दर मिलती है। सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7.60% है। इस स्कीम में भी 31 मार्च तक निवेश करना होगा ताकि निवेशक सही ब्याज दर का लाभ उठा सकें।

SBI वीकेयर FD स्कीम

यह स्कीम खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए है। इसमें 5 से 10 साल के लिए निवेश करना पड़ता है और इसमें सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिलती है। यह स्कीम लंबी अवधि के लिए है और सीनियर सिटीजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है खासकर यदि वे अपने रिटायरमेंट के बाद स्थिर रिटर्न चाहते हैं।

इन FD स्कीम्स के जरिए निवेशक न केवल सुरक्षित रूप से निवेश कर सकते हैं बल्कि उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। शेयर बाजार में अनिश्चितता के कारण यह FD स्कीम्स एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News