किसानों की समस्याओं को लेकर मिलने पहंचे राहुल से मोदी ने कहा- मिलते रहा करें

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी पर सियासी जंग के बीच आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।  ये मुलाकात महज पांच मिनट ही चली। इस मुलाकात में राहुल गांधी पीएम मोदी के सामने किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी राहुल के साथ मुलाकात के दौरान काफी गर्मजोशी दिखाई। उन्होंने राहुल से कहा कि ऐसे ही मिलते रहा करें. अच्छा लगता है। पीेएम से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ने माना कि किसानों की हालत गंभीार है, लेकिन कर्ज माफ करने पर उन्होंने कुछ नहीं कहा सिर्फ सुना। 

आपकों बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। ऐसे बहुत कम मौके आए हैं जब संसद के बाहर ये दोनों नेता मिले हों। नोटबंदी के बाद से राहुल गांधी कह रहे हैं कि इस फैसले के चलते किसानों के भूखे मरने की नौबत आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News