उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की मुलाकात, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 10:43 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तरी सेना के जनरल अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए रविवार को यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने अमरनाथ यात्रा, 2023 के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई विस्तृत व्यवस्था के बारे में भी उपराज्यपाल को जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति बहाल करने और उसे बनाए रखने में सेना द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News