नोएडा : 9 नवंबर से फिर खुल जाएंगे स्कूल, CAQM के नियमों का पालन करना होगा

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 03:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में प्रदूषण से बेहद माहौल खराब होने के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। गौतम बुद्ध नगर डीएम अध्यक्षता की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर से गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के सभी स्कूल खोले जाएंगे। बैठक के दौरान वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यों की समीक्षा हुई।

इस अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक, प्रभागीय वन अधिकारी, ARTO, डीआईओएस, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का विशेष तौर पर पालन किया जाए। इसमें स्टेज-3 तक लागू सभी प्रावधानों एवं रिस्ट्रिक्शंस को लागू रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News