Noida: पिंक टॉयलेट में बिलखता मिला नवजात, पुलिस लगा रही मां का पता

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 06:58 PM (IST)

नोएडाः नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बने पिंक शौचालय के नजदीक पुलिस को एक नवजात बच्चा मिला है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर के पास स्थित पिंक शौचालय के नजदीक एक नवजात बच्चा लावारिस हालत पड़ा है जो रो रहा है।

3 दिन पहले जन्मा है बच्चा
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर के पास स्थित पिंक शौचालय के नजदीक एक नवजात बच्चा लावारिस हालत पड़ा है जो रो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चा तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। इसके मां के बारे में पता जुटाने का प्रयास जारी है।

पुलिस ने कहा कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित ‘चाइल्ड पीजीआई' अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News