VIDEO: डर के मारे जोर-जोर से रोने लगा बच्चा, फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर अड़ा रहा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के महानगरों में कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि छोटे बच्चे इन्हें देखकर सहम जाते हैं। ठीक ऐसा ही एक नजारा नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में देखने को मिला, जब लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने की जिद पर अड़ गया। जबकि लिफ्ट में पहले ही मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर जाता है और जोर-जोर से रोने लगता है। लेकिन यह सब देखकर युवक भी कुत्ते को उसी लिफ्ट में ले जाने की जिद करता है। गार्ड ने युवक को समझाया लेकिन नहीं माना। इसके बाद जब एक महिला उसे समझाने लगी तो वह उससे बहसबाजी करने लगा। इस सारी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौर सिटी 7th एवेन्यू: एक बेचारा बच्चा लिफ्ट में पहले से था और कुत्ते के डर से रो रहा था पर इन कुत्ते वाले भाई साब की जिद्द थी की वो उसी लिफ्ट से जाएंगे क्यूंकि इनके कुत्ते ने muzzle पहन रखा था। pic.twitter.com/pW9HrYHxrL
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) September 25, 2023
बच्चा उतर जाएगा, मैं कुत्ते को लेकर जाऊंगा
दरअसल, पूरी घटना नोएडा वेस्टके गौर सिटी 7th एवेन्यू की है, जहां पर सोमवार शाम को एक युवक अपने कुत्ते को घूमाने के बाद वापस फ्लैट पर ले जा रहा था। जब युवक अपने कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंचा तो लिफ्ट में पहले से ही मौजूद एक बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर गार्ड ने युवक से कहा कि बच्चा बहुत डरा हुआ है और आप दूसरी लिफ्ट ले चलें जाएं या फिर बाद में जाए। इस पर युवक भड़क गया और गार्ड के साथ बहसबाजी करने लगा। उसने कहा कि बच्चा उतर जाएगा, लेकिन मैं कुत्ते को लेकर जाऊंगा।
वीडियो रिकॉर्डिंग का पता चलने पर गया युवक
गार्ड के बाद एक महिला ने युवक को टोका और कहा कि बच्चा पहले से ही लिफ्ट में मौजूद है और वह कुत्ते की वजह से डर रहा है। इसलिए आप अपने कुत्ते को किसी दूसरी लिफ्ट से ले जाएं या बाद में चले जाएं। लेकिन युवक नहीं माना और कहने लगा कि बच्चा लिफ्ट से बाहर आ जाए और मैं कुत्ते को लेकर उसकी लिफ्ट में जाऊंगा। इस बात युवक और महिला के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। जब महिला ने कहा कि वह इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है और इसे वायरल कर देगी। तो युवक वहां से चला गया।
शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ते को लेकर बहसबाजी हो रही है, लेकिन किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई लिखित में शिकायत नहीं आई है। थाना प्रभारी के अनुसार अगर हमें किसी की तरफ से शिकायत मिलती है तो पुलिस नियम के मुताबिक कार्रवाई करेगी।