दिल्ली में डीजल की खपत कम होने के बावजूद NO2 का स्तर बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 2017 में डीजल की खपत में कमी आई है लेकिन जहरीली गैस नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2) की सांद्रता भी काफी बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को शहर में पार्टिकुलेट मैटर (प्रदूषक तत्वों) के स्तर में गिरावट के लिए डीजल की खपत में आई कमी को वजह बताया, लेकिन बीत वर्ष में एनओ2 का सालाना स्तर 2013 के बाद पहली बार 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के स्तर को पार कर गया।

दिल्ली में छह राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी (एनएएमपी) केंद्रों के प्रदूषण आंकड़ों के अनुसार NO2 का सालाना सांद्रता स्तर 2015 के बाद से लगातार बढ़ रहा है। NO2 डीजल के जलने से पैदा होती है। ये स्टेशन पीतमपुरा, सीरी फोर्ट, जनकपुरी, निजामुद्दीन, शहजादा बाग और शाहदरा में हैं।

आंकड़े दर्शाते हैं कि 2013 में वार्षिक NO2 का औसत स्तर 49.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। जो 2014 में 46.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर, 2015 में 48.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2017 में 51.83 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। वैसे वार्षिक सुरक्षित औसत मानक स्तर 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News