कोई अदालत जम्मू-कश्मीर के निवास कानून में बदलाव नहीं कर सकती :  मीरवायज

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 11:12 AM (IST)

श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवायज उमर फारूक ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (यू.एन.एस.सी.) के प्रस्तावों के कारण जम्मू-कश्मीर के निवास (रेजिडेंसी) कानून को बदलना किसी अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सभा को संबोधित करते हुए मीरवायज ने कहा कि यह किसी अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के 1927 के वंशानुगत राज्य निवासी कानूनों से छेड़छाड़ करें, क्योंकि जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव साफ तौर पर कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को व्यक्ति के तौर पर अपनी अंतिम सत्ता पर फैसला करना है, और यह आत्मनिर्णय के अधिकार का इस्तेमाल करके होगा, यह ऐसा अधिकार है जिसका इस्तेमाल हमने अब तक नहीं किया।

 

मीरवायज ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर और दुनिया के लोगों के सामने राज्य के लोगों से आत्मनिर्णय के अधिकार को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी। उन्होंने पूछा कि तो कोई अदालत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और भारत सरकार की ओर से जताई गई उन प्रतिबद्धताओं को कैसे चुनौती दे सकती है जिसने संवैधानिक रक्षा उपायों का आकार ले लिया है। मीरवायज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर दुनिया का माना हुआ विवाद है और राज्य के लोग इस विवाद के सुलझने तक इसे कमजोर नहीं पडऩे देंगे।

PunjabKesari


उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के निवासी कानून से छेड़छाड़ का मकसद राज्य की जनांकिकी को बदलकर, यहां बाहरी लोगों को बसाकर और फलस्तीन में इजरायली तौर-तरीके की तरह यहां स्थानीय लोगों को अपनी ही जमीन पर अल्पसंख्यक बनाकर पूरे विवाद को कमजोर करना है। मीरवाइज ने कहा कि ऐसा कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पांच एवं छह अगस्त को राज्य के लोगों द्वारा की गई जबरदस्त हड़ताल से यह दिखा दिया गया है। 

 
अनुच्छेद 35-ए को बचाने के लिए कश्मीरी अपना जीवन न्यौछावर कर दें : यासीन मलिक
जम्मू कश्मीर लिब्रेशान फ्रंट (जेकेएलएफ) चेयरमैन यासीन मलिक ने शुक्रवार को श्रीनगर में प्रदर्शन मार्च के दौरान अनुच्छेद 35.ए के पक्ष में बोलते हुए कहा कि इस अनुच्छेेद को समाप्त करने का मतलब है कि बाहरी राज्य के लोग हमारे राज्य में आकर जमीनों को खरीद सकते हैं। यासीन मलिक ने लाल चौंक में शुक्रवार की नमाज़ के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हर एक कश्मीरी स्टेट सब्जेक्ट के कानून को बचाने के लिए अपनी जिन्दगी न्यौछावर कर दे। यासीन ने कहा कि इस धारा के समाप्त होने से हमारा हक हमसे छिन जाएगा।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News