राष्ट्रगान शुरु होनेपर नहीं रूके अफसर, विरोध करने छात्रों को धुना

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में राष्ट्रगान के सम्मान में एक सरकारी अफसर नहीं रूके। राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि अब तक राष्ट्रगान नहीं गाने या राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं होनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात सामने आती रही है।

दरअसल, वहां के ब्वॉयज हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम में राजस्व विभाग के असिस्टेन्ट कमिश्नर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मीडिया के मुताबिक जब समारोह की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया जाने लगा तो उस दौरान असिस्टेन्ट कमिशनर अपने अंगरक्षकों के साथ वहां प्रवेश कर रहे थे। राष्ट्रगान बजता सुनकर भी अधिकारी न तो रुके और न ही उसके सम्मान में खड़े हुए। बाद में जब वहां के छात्रों ने असिस्टेन्ट कमिशनर की इस हरकत का विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News