रेलवे का ऐलान, कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के टिकट रद्द करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने अगले 48 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर में जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा और ऊधमपुर से आरक्षित टिकटों को रद्द करने पर रद्दीकरण शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार टिकट रद्द करने पर केवल लिपिकीय प्रभार लिया जायेगा।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों के हमले की खुफिया एजेंसियों की सूचनाएं प्राप्त होने के बाद राज्य में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को शीघ्र ही लौट जाने तथा आगामी दिनों में आने वाले लोगों को यात्रा टालने की चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है। बसों से यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News