दिल्ली में सातवें दिन कोविड से मौत का कोई मामला नहीं, 24 घंटों में आए 38 नए केस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार सातवें दिन कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई जबकि 38 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.05 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली। दिल्ली में पिछले साल 28 मार्च के बाद सोमवार को सबसे कम 17 संक्रमण के मामले आए थे और कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी जबकि संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक केवल एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 14,38,288 हो गई है जिनमें से 14.12 लाख रोगी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 25,083 लोगों की जान गई है। बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में इस समय 400 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 98 गृह पृथकवास में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

इससे एक दिन पहले दिल्ली में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 377 मरीजों थी। राष्ट्रीय राजधानी में इस समय 93 निषिद्ध क्षेत्र हैं जो सोमवार के 92 के मुकाबले एक अधिक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक 1,51,71,146 लाभार्थियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News