क्या सितंबर के बाद ATM से नहीं मिलेंगे 500 के नोट? RBI ने दिया स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये के नोट सितंबर 2025 से बंद हो जाएंगे और ये एटीएम से भी नहीं निकलेंगे। कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसा कोई आदेश जारी किया है? आइए इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई जानते हैं।

<

>

PIB ने बताया पूरी तरह गलत और भ्रामक-

PIB ने अपने आधिकारिक 'X' (पहले ट्विटर) अकाउंट PIB Fact Check पर इस वायरल दावे को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह से वैध मुद्रा हैं और ये पहले की तरह ही चलते रहेंगे। RBI ने 500 रुपये के नोटों को बंद करने या उनकी वैधता पर कोई भी घोषणा नहीं की है। PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी झूठी खबरों पर बिल्कुल ध्यान न दें और केवल सरकारी व आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी की पुष्टि करें।

ये भी पढ़ें-  सुलझ गई फौजा सिंह हिट एंड रन मामले की गुत्थी, गांव-गांव छिप रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

RBI ने 500 रुपये के नोटों पर क्या कहा है?

दरअसल RBI ने हाल ही में 100 रुपये और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एटीएम ऑपरेटरों को कुछ निर्देश दिए हैं। इसका 500 रुपये के नोटों को बंद करने से कोई संबंध नहीं है।

PunjabKesari

ATM नियमों में क्या बदलाव हुए हैं?

 RBI ने निर्देश जारी किए हैं कि:

  • 30 सितंबर 2025 तक देश के 75% एटीएम में 100 रुपये और 200 रुपये के नोट जरूर होने चाहिए।
  • 31 मार्च 2026 तक यह संख्या बढ़कर 90% एटीएम तक पहुँच जानी चाहिए।

भारतीय रिजर्व बैंक के इस आदेश का मुख्य मकसद बैंकों के एटीएम में अक्सर होने वाली खुल्ले पैसों की दिक्कत को कम करना है। यह देखा गया है कि एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता काफी कम होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। यह बदलाव केवल छोटे नोटों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए है न कि 500 रुपये के नोटों को बंद करने के लिए।

ये भी पढ़ें- पड़ोसी बना हैवान! जामुन तोड़ने गई बच्ची से किया रे/प, पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाया केस

क्या 500 रुपये के नोट चलते रहेंगे?

अगर आपका सवाल अब भी यही है कि "क्या 500 रुपये के नोट चलते रहेंगे?" तो इसका जवाब हाँ है। 500 रुपये के नोट अभी भी पूरी तरह से वैध हैं।आप इनका इस्तेमाल सामान्य लेनदेन में पहले की तरह ही कर सकते हैं।

अफवाहों से कैसे बचें?

ऐसी किसी भी वायरल खबर या मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें। हमेशा जानकारी की पुष्टि के लिए PIB Fact Check, RBI की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य विश्वसनीय सरकारी स्रोतों से ही जानकारी लें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News