NMDC ने जुलाई 2025 में लौह अयस्क उत्पादन में 42% से अधिक वृद्धि की दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने जुलाई 2025 के महीने में लौह अयस्क उत्पादन और बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कुल लौह अयस्क उत्पादन इस महीने 42.4% की वृद्धि के साथ 3.09 मिलियन टन (एमटी) रहा, जो जुलाई 2024 में 2.17 मिलियन टन था।

बिक्री में भी आई तेजी

इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री भी 13.07% बढ़कर 3.46 मिलियन टन हो गई, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में यह आंकड़ा 3.06 मिलियन टन था।एनएमडीसी के छत्तीसगढ़ डिवीजन ने जुलाई 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 54.92% की सालाना वृद्धि के साथ 1.89 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया। बिक्री भी बढ़कर 2.15 मिलियन टन हो गई, जो कि जुलाई 2024 में 1.96 मिलियन टन थी। यह 9.69% की वृद्धि दर्शाता है।

कर्नाटक डिवीजन में भी उत्पादन-बिक्री में बढ़ोतरी

कंपनी के कर्नाटक डिवीजन में भी इसी अवधि के दौरान 26.32% की वृद्धि के साथ 1.20 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन हुआ। वहीं, बिक्री में 19.09% की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 1.31 मिलियन टन तक पहुँच गया, जो जुलाई 2024 में 1.10 मिलियन टन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News