रेल दुर्घटना से दुखी नीतीश ने रिपोर्ट कार्ड जारी करने का कार्यक्रम स्थगित किया

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:24 PM (IST)

पटना: उत्तर प्रदेश में कानपुर के निकट पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की भीषण दुर्घटना से दुखी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी महागठबंधन सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

कुमार ने दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और उसके बाद रेल पुलिस महानिरीक्षक के साथ गृह विभाग और आपदा प्रबंध विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद)और कांग्रेस महागठबंधन की सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आज जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेल पुलिस महानिरीक्षक, गृह विभाग और आपदा प्रबंध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो गये हैं। बिहार के अधिकारी मौके पर कैँप कर इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के साथ सहयोग और समन्वय करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News