बिहार चुनाव परिणाम 2025: जीत से पहले कार्यकर्ताओं में दिखा हाई जोश, JDU ऑफिस में मची ढोल-नगाड़ों की धूम

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को  लेकर अभी तक सामने आए रुझानों में NDA की बढ़त देखी जा रही है। इसी बढ़त के बीच पटना स्थित JDU प्रदेश कार्यालय का माहौल पूरी तरह से त्योहार जैसा हो गया है। जश्न मनाने के लिए लड्डू के बड़े ऑर्डर दिए गए हैं, JDU ऑफिस के बाहर जोरदार पटाखे फूटने लगे और जश्न मनाने के लिए लड्डू के बड़े ऑर्डर दिए गए।

<

>

JDU-BJP की मजबूत पकड़ से कार्यकर्ताओं में जोश

JDU कार्यालय में मौजूद नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही टीवी स्क्रीन पर चिपके हुए थे। सुबह 11:30 बजे तक के रुझानों में जब जदयू 75 सीटों पर और भाजपा 82 सीटों पर आगे दिखी, तो समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस समय दोनों पार्टियों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। JDU नेताओं ने दावा किया कि जनता ने इस बार विकास मॉडल पर मुहर लगाई है और नीतीश कुमार जी पर दोबारा भरोसा जताया है।

पार्टी के एक नेता छोटू सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमलोग अभी से नहीं, 6 महीने पहले से ही जीत का जश्न मना रहे हैं। जनता ने सबको मिलकर वोट दिया है, क्योंकि NDA का मतलब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, मांझी जी, उपेंद्र कुशवाहा हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika