लालू काे जमीन पर बैठाने के मामले में नीतीश ने ताेड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 07:04 PM (IST)

पटनाः प्रकाशोत्सव के दौरान लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी ताेड़ते हुए कहा कि कुछ लोग मेन मिख निकाल रहे हैं कि लालू जी को जमीन पर क्यों बैठा दिया लेकिन ये बात शायद हर कोई जानता है कि लालू जी को हमने जमीन पर नहीं बिठाया। नीतीश ने कहा कि इस मसले पर लालू जी ने भी अच्छा जवाब दिया है। इस दाैरान नीतीश ने जहां सफल आयोजन पर पूरे प्रदेश के लोगों को बधाई दी, तो साथ ही विवाद को जबरन जन्म देने वाले लोगों को सुधर जाने की नसीहत भी दी। 

कार्यकर्ताओं का दरबार 
नीतीश ने कहा कि हर महीने के चौथे सोमवार को सरकार आम लोगों की तरह केवल महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का दरबार लगाएगी, जिसमें बिहार कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। इस दरबार की शुरुआत 23 जनवरी से होगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 21 जनवरी को बिहार में शराबबंदी को लेकर 11 किलोमीटर से भी अधिक लंबी मानव श्रृंखला बनायी जाएगी, जिसमें 2 करोड़ लोग शामिल होंगे। नीतीश ने इस आयोजन में सभी दलों के लोगों से शामिल होने की अपील की। नीतीश ने कहा कि यह विश्व रिकॉर्ड बनेगा। नोटबंदी के सवाल पर नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि 21 जनवरी के बाद आपलोगों को जवाब मिल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News