सुकमा हमला: शहीद जवानों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी नीतीश सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 04:59 PM (IST)

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस हमले में बिहार के शहीद 06 जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की और से 05 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने तथा शहीदों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की आेर से पुलिस सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने इस हमले में बिहार के शहीद 06 जवानों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की आेर से 05 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने तथा शहीदों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की आेर से पुलिस सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवानों की मौत हो गई थी जबकि छह जवान घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News