लाइमलाइट से दूर है नीतीश का परिवार, की थी इंटरकास्ट मैरिज

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 6वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। नीतीश ने बुधवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और 20 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार से अलग हो गए। वहीं नीतीश के इस रुख पर आरजेडी ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने धोखा दिया है। जहां लालू का पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है तो दूसरी और नीतीश की फैमिली के सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं।
PunjabKesari
नीतीश ने की थी इंटरकास्ट मैरिज
नीतीश ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। नीतीश ओबीसी समुदाय से हैं तो उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा कायस्थ हैं। मंजू पटना में एक स्कूल टीचर थीं। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कभी विवाद में नहीं आए। नीतीश के बेटे निशांत, अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं। वे बीआईटी मेसरा से ग्रैजुएट हैं। बिहार में लालू ने जब अपने दोनों बेटों को राजनीति में लॉन्च करने की घोषण की थी, उस वक्त कहा जा रहा था कि नीतीश के बेटे भी राजनीति में आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
PunjabKesari
पत्नी के निधन पर बहुत रोए थे नीतीश
नीतीश की पत्नी का 2007 में निधन हो गया था। नीतीश अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करते थे। पत्नी की अर्थी को कंधे पर उठाकर चिता तक ले जाने के दौरान नीतीश लगातार रोते रहे।
PunjabKesari
नीतीश का राजनीति सफर
-नीतीश जेपी आंदोलन से भी जुड़ चुके हैं। 1985 में नीतीश ने पहली बार बिहार विधानसभा का चुनाव हरनौत सीट से जीता।
 
-1994 में जॉर्ज फर्नांडीस के साथ मिलकर उन्होंने समता पार्टी बनाई थी।

-2003 में समता पार्टी का विलय जनता दल में हो गया और पार्टी का नाम जनता दल यूनाइटेड रखा।

-सन 2000 में नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन उन्हें सिर्फ सात दिनों में इस्तीफा देना पड़ा।

-साल 2001 से लेकर 2004 तक वाजपेयी सरकार में दोबारा रेल मंत्री रहे।

-नवंबर 2005, में राष्ट्रीय जनता दल की बिहार में 15 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंकने में सफल हुए और मुख्यमंत्री के रूप में उनकी ताजपोशी हुई।

-राज्य में 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद की पार्टी राजद, नीतीश की जदयू और कांग्रेस से महागठबंधन किया।

-इस चुनाव में महागठबंधन को सपष्ट बहुमत मिला और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News