निषाद ने गरीबों के कल्याण के लिए अपना जीवन सर्मिपत किया था: शाह
punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 11:29 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद की मौत पर शोक प्रकट करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए कहा कि कहा कि निषाद ने अपना जीवन गरीब और वंचित लोगों के कल्याण के लिए सर्मिपत कर दिया था।
शाह ने कहा कि वह एक बेहतरीन राजनेता, ऊर्जावान और प्रतिबद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे। निषाद भाजपा के टिकट लोक सभा और राज्य सभा सदस्य रह चुके थे। पांच बार के लोकसभा सदस्य रहे निषाद का निधन एक निजी अस्पताल में दिल्ली में सोमवार सुबह हुआ। उनके परिवार में उनके सांसद बेटे अजय निषाद (भाजपा नेता) और चार बेटियां हैं।
अपने लंबे करियर में निषाद ने लगातार पार्टियां बदली। वह राजद, जदयू और भाजपा से जुड़े थे। लेकिन हमेशा उन्होंने अपने वोटों का आधार बनाए रखा था। शाह ने कहा कि निषाद दलितों, पिछड़े और गरीबों की आवाज थे और उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में एक शून्य पैदा हो गया है।