पहलगाम हमला: "भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा" – अमित शाह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा और इस हमले के दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
‘एक्स’ पर किया भावुक पोस्ट, कहा – दोषियों को नहीं बख्शेंगे
हमले के शिकार हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा: "भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ बैसरन में, पर्यटकों को बनाया गया निशाना
मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन, जिसे अक्सर ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। कई अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के संकेत
गृह मंत्री के बयान को राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में एक कड़े रुख के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार इस हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गंभीर चुनौती मानते हुए आतंकियों के खिलाफ प्रत्युत्तरात्मक कार्रवाई की योजना बना रही है।
पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन
शाह ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन पीड़ितों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।