बंगलूरू में विमान हादसे में शहीद पायलट के परिजनों से मिलने रक्षा मंत्री सीतारमण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 05:04 PM (IST)

देहरादून: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की मृत्यु पर शोक प्रकट करने उनके घर पहुंचीं। भारतीय वायु सेना में पायलट स्क्वाड्रन लीडर नेगी की पिछले सप्ताह बेंगलुरू में मिराज- 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान मौत हो गई थी। शहर के पंडितवाडी क्षेत्र में स्थित नेगी के आवास पर पहुंची सीतारमण के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।     

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने नेगी की तस्वीर पर पुष्पचक्र चढाया तथा उनके पिता सहित शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। सीतारमण नेगी के आवास पर करीब एक घंटा रहीं। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।  
   
PunjabKesari

बेंगलुरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के रनवे पर मिराज-2000 के परीक्षण उड़ान के समय उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण नेगी तथा एक अन्य पायलट की मृत्यु हो गई थी।         

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News