न धूम-धड़ाका और न ही कोई VIP...बड़ी सादगी से हुई निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की 8 जून को शादी बेहद सादगी में हुई। शादी समारोह बेंगलुरु में एक होटल में हुआ। निर्मला सीतारमण की बेटी की सादी में सिर्फ परिवार के लोग शरीक हुए। शादी में कोई राजनीतिक हस्ती या वीवीआईपी शामिल नहीं था। निर्मला की बेटी परकला की शादी प्रतीक से हिंदू रीति-रिवाजों से उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई।

 

इस मौके पर दुल्हन ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं दूल्हे ने सफेद रंग का पंचा और शॉल पहना था। निर्मला सीतारमण ने इस खास दिन पर मोलाकलमरु साड़ी पहनी हुई थी। निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने राष्ट्रीय अखबार के साथ काम किया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। सीतारमण के पति परकला राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं, जो कम्युनिकेशंस सलाहकार रह चुके हैं। वह जुलाई 2014 से जून 2018 के बीच आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News