कोरोना पर सरकार का राहत पैकेज, गरीब, किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:58 PM (IST)

​नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने को लेकर वीरवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। यह राशि जरूरतमंदों की सहायता के लिये दी जा रही है। वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में सभी श्रेणी के लोगों की सहायता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये जुटे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिये 50 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा भी की है। जानिए आमजनता के लिए सरकार ने क्या क्या किए ऐलान:-

 

कोरोना कमांडोज को मिलेगा 50 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस कवर

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। 
  • सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। 
  • हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। यह तीन महीने तक दिया जाएगा। 
  • चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
  • 8 करोड़ 70 लाख किसानों को मिलेगा फायदा, 2 हजार की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

 

3 महीने के लिए उज्ज्वला योजना वालों को सिलेंडर मुफ्त

  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक 1 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। 
  • यह दो किस्तों में दिया जाएगा, 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 
  • महिला जनधन खाताधारकों को 500 रुपये प्रति महीने की राशि अगले तीन महीने तक दी जाएगी। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।
  • 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को 500 रूपए प्रति माह देगी सरकार 
  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे। 
  • मनरेगा के माध्यम से जो लोग अपने परिवार को भरण पोषण करते हैं, उनकी मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है।
  • इससे करीब 5 करोड़ लोगों को लाभ होगा और करीब 2000 रुपये की उनकी आय में वृद्धि होगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News