ट्रंप के 50% टैरिफ से निपटने की तैयारी में सरकार, जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का फैसला भारतीय उद्योग और निर्यातकों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इसके बाद भारतीय सरकार ने कई स्तरों पर रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - विधानसभा में पास हुआ नया कानून, अब इस राज्य में भीख मांगने पर पूरी तरह लगेगी रोक; विपक्ष ने जताई आपत्ति

निर्यातकों की टैरिफ को लेकर चिंता

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (FIEO) के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अचानक बढ़े इस टैरिफ से भारतीय निर्यातकों की बाज़ार तक पहुंच, प्रतिस्पर्धा क्षमता और रोजगार सृजन पर सीधा असर पड़ेगा। रल्हन ने सरकार से जल्द और योजनाबद्ध कदम उठाने की मांग की।

निर्यातकों को वित्त मंत्री का भरोसा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्यातकों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस मुश्किल दौर में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि निर्यातकों की चिंताओं और समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।

FIEO का बयान

फियो (FIEO) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वित्त मंत्री ने निर्यातकों को आश्वस्त किया है कि सरकार उनकी हर समस्या का हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। सीतारमण ने अपील की कि उद्योग जगत इन हालात में भी कर्मचारियों की नौकरियों को सुरक्षित रखने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक व्यापार में स्थिरता बनाए रखने के लिए निर्यातकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

किन क्षेत्रों पर पढ़ेगा असर?

इस नए अमेरिकी टैरिफ का असर खासकर झींगा, परिधान, हीरे, चमड़ा, जूते-चप्पल और रत्न-आभूषण जैसे श्रम-प्रधान उद्योगों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में न केवल निर्यात बल्कि रोजगार सृजन पर भी दबाव बढ़ सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News