NIRF Ranking 2025: देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में इस संस्थान ने मारी बाजी, कौन खिसका नीचे कौन आया ऊपर, जानें

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। देश के टॉप संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य श्रेणियों की सूची NIRF की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देखी जा सकती है। यह रैंकिंग का 10वां संस्करण है। इस साल स्टेट यूनिवर्सिटी की सूची में कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल यह यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी, जो पिछले साल पहले नंबर पर थी, इस बार एक स्थान नीचे खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है।

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी, जिसने पिछले साल पांचवां स्थान हासिल किया था, इस बार दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। विशाखापट्टनम की आंध्र यूनिवर्सिटी, जो पिछले साल सातवें नंबर पर थी, अब चौथे स्थान पर आ गई है। केरल यूनिवर्सिटी ने भी प्रदर्शन में सुधार किया है और पिछले साल नौवें नंबर से छलांग लगाकर इस बार पांचवें नंबर पर आ गई है।

इसी तरह, कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जो पिछली बार दसवें स्थान पर थी, इस साल छठे नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी सातवें स्थान पर रही है। 

जादवपुर विश्वविद्यालय का इतिहास
जादवपुर यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। इसकी स्थापना 25 जुलाई 1906 को ‘बंगाल तकनीकी संस्थान’ के रूप में की गई थी। बाद में 24 दिसंबर 1955 को इसका नाम बदलकर ‘जादवपुर विश्वविद्यालय’ रखा गया। यहां अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर की पढ़ाई होती है।

PunjabKesari

NIRF रैंकिंग 2024 में इन संस्थानों ने किया था बेहतर प्रदर्शन
पिछले साल NIRF रैंकिंग 2024 में चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी ने स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज की सूची में पहला स्थान हासिल किया था। दूसरे नंबर पर जादवपुर यूनिवर्सिटी, तीसरे पर पुणे की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, चौथे पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी और पांचवें स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी रही थी।

वहीं, छठे नंबर पर हैदराबाद की ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, सातवें पर आंध्र यूनिवर्सिटी, आठवें पर कोयंबटूर की भर्तियार यूनिवर्सिटी, नौवें पर केरल यूनिवर्सिटी और दसवें नंबर पर कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News