Nirbhaya Case: फांसी से बचने के लिए दोषी मुकेश का सनसनीखेज दावा- घटना की रात दिल्ली में था ही नहीं''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस के चारों दोषी फांसी से बचने के लिए अभी भी पैंतरे अपना रहे हैं। इसी को लेकर चारों सजायाफ्ता दोषियों में से एक मुकेश सिंह अपनी मौत की सजा खारिज कराने के अनुरोध के साथ मंगलवार को यहां की एक अदालत पहुंचा। 

उसने दावा किया है कि वह अपराध के दिन दिल्ली में नहीं था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा के समक्ष दायर याचिका में दावा किया गया कि मुकेश को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था और उसे 17 दिसंबर, 2012 को दिल्ली लाया गया था। साथ ही कहा गया कि वह 16 दिसंबर को शहर में मौजूद नहीं था जब यह अपराध हुआ था। 

याचिका में यह भी आरोप लगाया कि मुकेश सिंह को तिहाड़ जेल के भीतर प्रताडि़त किया गया। पांच मार्च को निचली अदालत ने मामले के चार दोषियों - मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी देने के लिए मृत्यु वारंट जारी किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News