डेथ वॉरंट के बाद फूट-फूटकर रोए निर्भया के दोषी, 22 जनवरी को होगी फांसी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली: 16 दिसम्बर 2012 की भयावह काली रात में किए गए गुनाह के दोषियों को सजा तथा निर्भया को इंसाफ देने की घड़ी करीब आ गई है और अपराधियों को अब फांसी पर चढ़ाया जाना ही शेष रह गया है। निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार और बाद में उसकी मौत से देश को हिला देने वाले इस वीभत्स कांड के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के लिए मंगलवार को पटियाला हाउस अदालत ने डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों पवन, विनय, मुकेश और अक्षय को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फंदे पर लटकाया जाएगा।

जैसे ही कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी किया, जेल में बंद चारों दोषी मुकेश (30),पवन गुप्ता(23),विनय शर्मा (24),राम सिंह(22), अक्षय कुमार सिंह (27) फूट-फूटकर रोने लगे। अब इन चारों को तिहाड़ जेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की। सुनवाई के दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं। दोनों के बीच बहस भी हुई। हालांकि इन दोषियों के पास विकल्प है कि वे दया याचिका दाखिल कर सकते हैं। इनके वकील एपी सिंह ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News