जम्मू-कश्मीर के बारामूला में NIA का तलाशी अभियान जारी, ओल्ड टाउन में चार स्थानों पर रेड
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 11:25 AM (IST)

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादी गतिविधियों के साक्ष्य जुटाने के लिए चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी थे। उन्होंने बताया कि अंतिम खबर आने तक तलाशी अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में अपनी जांच के तहत एनआईए ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था।