केरल में PFI नेताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 56 जगहों पर रेड

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 07:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे पायदान के नेताओं को निशाना बनाते हुए गुरुवार तड़के पूरे केरल में करीब 56 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएफआई नेताओं की संगठन को किसी और नाम से फिर से संगठित करने की योजना के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है। 

बता दें कि पीएफआई का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसने 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News