उमेश कोल्हे की हत्या मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में की छापेमारी, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 08:49 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमरावती में एक फार्मासिस्ट की हत्या के सिलसिले में बुधवार को महाराष्ट्र में कई स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उमेश कोल्हे की 21 जून को हुई हत्या का मामला पिछले सप्ताह एनआईए को सौंप दिया था।
एक एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 13 स्थानों पर तलाशी ली। आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डीवीआर जैसे डिजिटल उपकरण और चाकू के अलावा नफरत फैलाने वाले संदेश तथा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।
भारतीय जनता पार्टी की बर्खास्त प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का समर्थन करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई। इस संबंध में पहले 22 जून को अमरावती के कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। एनआईए ने दो जुलाई को पुन: मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगे जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

क्या है श्रावणी पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त व पूजन विधि, जानने के लिए करें क्लिक

श्रावण पुत्रदा एकादशी: चाहते हैं श्री कृष्ण जैसी उत्तम संतान तो करें इन मंत्रों का जाप

कैमूर में बाइक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई