हैदराबाद में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिए ISIS के संदिग्ध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 10:34 AM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और हैदराबाद पुलिस एक संयुक्त ऑपरेशन में आईएस के संदिग्धों की तलाश में आज सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने इस दौरान 11 युवकों को हिरासत में भी लिया है। सभी की उम्र 20 साल के करीब है। फिलहाल इनसे अभी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार सबुह हैदराबाद शहर के करीब 9 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की।

स्थनीय पुलिस के साथ यह संयुक्त अभि‍यान अभी भी जारी है। छापेमारी के दौरान ISIS संदिग्धों से भारी मात्रा में हथि‍यार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। करीब एक महीने से ये सभी रडार पर थे। बताया जा रहा है कि इनके निशाने पर वीआईपी और कुछ प्रमुख संस्थान थे और ये सभी अपने हैंडलर के संपर्क में थे। बता दें कि इससे पहले भी एनआईए इसी तरह के अभियान चलाकर कई संदिग्धों को हिरासत में ले चुका है। कुछ को समझा-बुझाकर छोड़ा गया तो कुछ अभी भी हिरासत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News