मानव तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में 22 स्थानों पर छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मानव तस्करी के एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छह राज्यों में छापेमारी की है। यह छापेमारी 22 अलग-अलग स्थानों पर की गई जहां NIA ने संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

NIA की टीम ने छापेमारी के दौरान मानव तस्करी से जुड़े कई मामलों की जांच की। ये छापेमारी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में की गई। इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बरामद किए गए।

मानव तस्करी का नेटवर्क

सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी एक बड़े मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए की गई थी जो देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं और बच्चों को तस्करी करके बेचने का काम करता था। NIA इस नेटवर्क से जुड़े सभी लिंक और आरोपी लोगों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है।

NIA की कार्रवाई और उद्देश्य

NIA ने इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना है। एजेंसी का उद्देश्य इस तस्करी रैकेट को खत्म करना और मानव तस्करी से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाना है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ देशभर में चल रही सख्त मुहिम का हिस्सा है।


अंत में कहा जा सकता है कि NIA ने मानव तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए छह राज्यों में 22 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एक बड़े मानव तस्करी रैकेट के खिलाफ थी और इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। NIA अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News