NIA को बड़ी सफलता, आतंकी अर्श ढल्ला के दो साथियों को IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:29 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में रह रहे आतंकवादी अर्श ढल्ला के दो करीबी सहयोगियों के शुक्रवार को फिलीपीन से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ ‘अम्मी' और अमरीक सिंह के मनीला से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर आज सुबह एजेंसी की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों मनीला में रह रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि भारत में प्रतिबंधित संगठनों की गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों से जुड़े एक मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। एनआईए ने कहा कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने और सीमा पार से इसके लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी करने के मकसद से एक आपराधिक साजिश रची थी।

प्रवक्ता ने बताया, “इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एनआईए ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पिछले साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।” अधिकारी ने बताया कि आरोपी देश में केटीएफ की हिंसक आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादी ढल्ला के वास्ते काम कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया, “एक अन्य वांछित अभियुक्त मनप्रीत सिंह उर्फ ‘​'पीता' के साथ मिलकर वे पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और केटीएफ के इशारे पर देश में हिंसा और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहे थे।” अधिकारी ने बताया कि वे आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए जबरन वसूली करने वाले गिरोह का भी हिस्सा थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News