स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश बेनकाब, NIA ने बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक सक्रिय सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक आईएसआईएस का यह सक्रिय सदस्य वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए धनराशि एकत्र करने का काम करता था।
NIA on August 6 conducted searches at the residential premises of one Mohsin Ahmad, presently residing at Jogabai Extention, Batla house, Delhi, and subsequently arrested him in the case pertaining to online and on-ground activities of ISIS, says the agency.
— ANI (@ANI) August 7, 2022
एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को शनिवार को तलाशी दल ने उसके बटला हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली और बाद में उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था। एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अहमद आईएसआईएस का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है।'' एनआईए इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।