कोई अंतराष्ट्रीय कानून उल्लंघन नहीं है, हमने अपने हिस्से में बमबारी की है : स्वामी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:49 PM (IST)

 श्रीनगर : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि एयर स्ट्राइक को लेकर भारत ने कोई अंतराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है बल्कि भारत ने अपने ही इलाके में गोलीबारी की है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का ही हिस्सा है और अपने हिस्से में कार्रवाई करना कोई उल्ल्लंघन नहीं है।  


मंगलवार सुबह एयरफोर्स के मिराज विमानों ने बालाकोट, खाइबर पखतूनवाला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये बमवर्षा की और जैश के ठिकानों को ध्वस्त किया। स्वामी ने कहा, हमारे जिस क्षेत्र को पीओके कहा जाता है, हमने वहीं कार्रवाई की है। यह स्वसुरक्षा में किया गया काम है और इसे अंतराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है। यह एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले के दो हफ्ते बाद हुई है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये थे। जानकारी के अनुसार भारत की कार्रवाई में बालाकोट , चरकोटी और मुज्जफराबाद में जैश के सभी ठिकाने ध्वस्त किये जा चुके हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News