कफ सिरप बना मौत का कारण! NHRC ने MP समेत 3 राज्यों और DCGI को नोटिस जारी किए
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में घटिया कफ सिरप से हुई मौतों के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों और दवा नियामक संस्था DCGI को नोटिस जारी किए हैं।
आयोग ने सभी से पूछा है कि घटिया दवाओं की बिक्री और निगरानी में लापरवाही कैसे हुई और इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। NHRC ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा राज्य का दायित्व है, और यदि सरकारी लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई है, तो यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। खबर अपडेट की जा रही है...