NHAI का निर्देश- टोल से गुजर रहे सैनिकों को खड़े होकर करें सलाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की सुरक्षा के लिए तैनात सेना के जवानों को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत एनएचएआई के सभी कर्मचारी टोल से गुजर रहे सैनिकों को खड़े होकर सलाम करेंगे और उनका आभार व्यक्त करेंगे। एनएचएआई के इस फैसले की वजह सैनिकों की तरफ आई शिकायतें हैं। इनमें कहा गया था कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और परिचय पत्र दिखाने के बावजूद उन्हें टोल टैक्स में मिली छूट का लाभ नहीं देते। 

जारी सर्कुलर में कहा गया कि टोल कर्मचारी देश को अद्वितीय सेवाएं देने वाले सैनिकों का आदर करें और उनसे टोल न लें। सभी टोल ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए कि वह अपने कर्मचारियों को जवानों का सम्मान करने के लिए उचित प्रशिक्षण दें। इसके साथ ही कहा गया कि उच्च अधिकारी द्वारा ही सशस्त्र सेना कर्मियों के आईडी कार्ड की जांच होनी चाहिए किसी अशिक्षित कर्मचारी द्वारा नहींं। चेयरमैन दीपक कुमार ने कहा कि जो जवान देश की सेवा में लगे रहते हैं उनको उचित सम्मान मिलना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News