IAS गौरव दहिया मामले में आया नया मोड़, अब निकले आठ माह की बच्ची के पिता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:01 AM (IST)

अहमदाबाद: दिल्ली की एक महिला ने आठ माह की अपनी बेटी की डीएनए जांच कराने की मांग की ताकि साबित किया जा सके कि गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया उसके जैविक पिता हैं। महिला ने आईएएस अधिकारी पर द्विविवाह और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।

 

महिला गांधीनगर पहुंची और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा और गुजरात महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया से मुलाकात की। महिला ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद यह साफ हो जाएगा कि मेरी बेटी के पिता दहिया ही हैं। मैं अपनी बेटी के लिए सभी कानूनी अधिकार की लड़ाई लड़ूंगी। उसे अपने पिता का नाम मिलना चाहिए और दहिया को उसे बेटी के रूप में अपनाना होगा। 

 

राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी को 14 अगस्त को निलंबित कर दिया था और कदाचार और नैतिक पथभ्रष्टता के गंभीर आरोपों के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी थी । हालांकि निलंबित आईएएस अधिकारी दहिया का आरोप है कि उक्त महिला ने ‘हनी ट्रैप’ से उन्हें फंसाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News