एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 अलग-अलग लुक में दिखेंगे शाहरुख खान, ''जवान'' का नया पोस्टर कर देगा हैरान
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:21 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। जवान में शाहरुख खान के सभी अवतारों को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर, नया पोस्टर पेश किया गया है, जो फ़ल्मि से पांच अलग-अलग दिखने वाले रूपों को शानदार तरीके से पेश कर रहा है।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर जवान के कई अवतार साझा करते हुए लिखा,‘ये तो शुरुआत है...न्याय के कई चेहरे...ये तीर हैं...अभी ढाल बाकी है...ये अंत है अभी काल बाकी है...ये पूछता है खुद से कुछ...अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक मकसद है, लेकिन अभी तो यह बस शुरुआत है...आगे की जानकारी के लिए अभी इंतजार करें!!!'
फिल्म जवान' गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। यह फिल्म 07 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।