GST On Sin Goods: आज से इन शौकों की कीमत बढ़ी, लगेगा 40% GST, देखें Sin Tax की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 09:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में 22 सितंबर 2025 से GST की नई दरें लागू हो चुकी हैं। ये बदलाव केवल आम उपयोग की चीज़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि विलासिता और सेहत के लिए हानिकारक माने जाने वाले प्रोडक्ट्स पर भी बड़ा असर डालते हैं। जहां दूध, घी, पनीर, तेल और शैंपू जैसे रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं, वहीं सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, लग्जरी कारों, प्राइवेट जेट और IPL टिकटों पर अब आपको ज्यादा टैक्स देना होगा।

GST स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को “GST रिफॉर्म 2.0” की घोषणा की थी, जिसके तहत देशभर में टैक्स स्लैब को दो कैटेगरी में बांट दिया गया है:
5% और 18%
-12% और 28% वाले पुराने स्लैब को हटा दिया गया है। लेकिन कुछ विलासिता और हानिकारक प्रोडक्ट्स को अब एक नए “सिन गुड्स” (Sin Goods) कैटेगरी में डालते हुए 40% टैक्स स्लैब में रखा गया है।

40% GST स्लैब में शामिल हुए ये महंगे आइटम्स
सरकार ने जो सामान या सेवाएं समाज या स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक मानी जाती हैं, उन्हें “सिन गुड्स” की श्रेणी में रखा है। अब इन पर पहले से ज्यादा टैक्स लगेगा।

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुएं
तंबाकू उत्पाद:
सिगरेट
पान मसाला
गुटखा
चबाने वाली तंबाकू
बिना प्रोसेस किया तंबाकू और उसका कचरा
सिगार (छोटे-बड़े)

नुकसानदायक पेय पदार्थ
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
शुगर एडेड कोल्ड ड्रिंक्स
कैफीन युक्त एनर्जी ड्रिंक्स

विलासिता की सवारी
पेट्रोल कारें जिनका इंजन 1200cc से ज़्यादा हो
डीजल कारें जिनका इंजन 1500cc से ज़्यादा हो
बाइक्स जिनका इंजन 350cc से ज़्यादा हो
सुपर लग्जरी यॉट्स, प्राइवेट जेट्स और हेलीकॉप्टर्स

IPL देखने का खर्च भी बढ़ा
क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका देते हुए अब IPL मैच टिकटों पर 40% GST लगेगा, जो पहले 28% था। यानी मैच का रोमांच अब जेब पर ज्यादा भारी पड़ेगा।

कोयला और अन्य खनिज भी महंगे
सरकार ने कोयला, लिग्नाइट और पीट जैसे कार्बनिक पदार्थों पर भी टैक्स बढ़ाया है। यह उन इंडस्ट्रीज़ को प्रभावित कर सकता है जो इन संसाधनों का उपयोग ऊर्जा उत्पादन या निर्माण कार्यों में करती हैं।

क्यों लाया गया ये बदलाव?
सरकार का उद्देश्य है कि
रोजमर्रा की चीजें आम लोगों के लिए सस्ती हों
हानिकारक और विलासिता वाली चीजों पर नियंत्रण रखा जाए
राजस्व को बढ़ाया जाए, लेकिन सामाजिक जिम्मेदारी के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News