भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू, अब वॉर्डरूम में कुर्ता-पायजामा में दिखेंगे जवान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय नौसेना भी वॉर्डरूम और ऑफिसर्स मेस (भोजनालय) में जल्द ही पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएंगे। भारतीय नौसेना ने इसकी मंजूरी दे दी है। सेना से रिटायर और शौर्य चक्र विजेता ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में देख सकते हैं नई पोशाक कुर्ता-पायजामा और जैकेट है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू। जल्द ही भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में भी यह लागू किया जाएगा। दरअसल अभी तक नौसेना में पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने की मनाही रही है।


बता दें कि नौसेना औपनिवेशिक परंपराओं और प्रथाओं को हटाने के मकसद से भारतीय पारंपरिक पोशाक (कुर्ता) को मंजूरी देने पर चर्चा कर रहे हैं। नौसेना में वॉर्डरूम और ऑफिसर्स मेस मं जिन पोशाकों को पहना जाता है, उन सूची में पारंपरिक भारतीय पोशाक को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इन पारंपरिक भारतीय पोशाक को त्योहारों के समय ऑफिसर्स मेस में पहनने की मंजूरी दी जाएगी। यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में पांच प्रतिज्ञाएं ली थीं, जिनमें औपनिवेशिक परंपराओं को खत्म करना भी शामिल था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News