नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी 25 फाइलें आज सार्वजनिक की जाएंगी

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी फाइलों को गोपनीयता सूची से हटाने के अभियान के तहत और 25 फाइलों को कल सार्वजनिक किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि संस्कृति मंत्री महेश शर्मा बोस से जुड़ी 25 फाइलों के अगले जत्थे को कल सार्वजनिक करेंगे।

पिछले महीने मंत्री ने गोपनीयता सूची से हटाई गई 50 फाइलों को सरकारी वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जाआेवी डॉट इन’ पर सार्वजनिक किया था। इसी तरह नेताजी की 119वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे जुड़ी करीब सौ फाइलें सार्वजनिक की थीं। पिछले वर्ष अक्तूबर में नेताजी के परिवार ने मोदी से मिलकर उनसे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News