नई दिल्ली स्टेशन पर अचानक मची भगदड़... क्या सिर्फ एक सामान बना 18 मौतों की वजह? संसद में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: इस साल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दर्दनाक भगदड़ की जांच रिपोर्ट अब सार्वजनिक हो गई है। यह रिपोर्ट एक उच्च-स्तरीय कमेटी द्वारा तैयार की गई है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसे प्रस्तुत करते हुए हादसे की वजह भी बताई है।
भगदड़ का सुराग: एक भारी सामान ने मचाई अफरातफरी
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की शुरुआत एक यात्री के सिर पर भारी सामान गिरने से हुई, जिससे अचानक अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। यह छोटा सा हादसा तब भगदड़ में बदल गया जब लोग धक्का-मुक्की करते हुए एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस भयावह घटना में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
फुट ओवर ब्रिज-3 पर बनी भीड़ और भगदड़ की चपेट
इस झुंडित स्थिति की शुरुआत प्लेटफॉर्म नंबर 14/15 को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज‑3 की सीढ़ियों पर हुई थी। करीब रात के 8:48 बजे इस फुटब्रिज पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु थे।
भारी सामान से सन्नाटा: कैसे बढ़ी ट्रैफिक की समस्या
कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया कि कई यात्री भारी-भरकम सामान सिर पर लेकर ब्रिज पर आ रहे थे। ऐसे में सीढ़ियों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। भीड़ में एक धीमी गति की वजह से थकावट और धक्कों की वजह से यात्री अस्थिर हो गए।
अचानक दबाव और गिरना: जानलेवा चेन रिएक्शन
अचानक एक यात्री के सिर से सामान नीचे गिरा, जिससे सीढ़ियों पर दबाव बढ़ गया। यहां से स्थिति और खराब होती चली गई। लोग गिरते गए और एक-दूसरे पर चढ़ने की स्थिति बन गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी। घटना केवल उसी फुटब्रिज तक सीमित रही, लेकिन इसके परिणाम भयावह थे।