दिल्ली: एयरपोर्ट से ISIS संदिग्ध को वापस पर्थ भेजा गया, लैपटॉप में था जिहादी लिटरेचर

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को पकड़े गए एक आईएसआईएस संदिग्ध को वापस भेज दिया गया। दरअसलय यह शख्स ऑस्ट्रेलिया का सिटिजन है और पर्थ से भारत आया था। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मलेशियाई मूल के अहमद फहीम बिन हमद अवांग नामक शख्स को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया।

अवांग के पास मौजूद पासपोर्ट का नंबर हृ2149807 था। सिक्युरिटी एजेंसियों को उसके लैपटॉप से आईएसआईएस के प्रोपेगैंडा वीडियो समेत जिहादी लिटरेचर भी मिला। साथ ही, वह तस्वीरों में हथियार लिए दिख रहा था। सूत्रों के मुताबिक, जब अवांग से उसके भारत आने का मकसद पूछा गया, तो उसने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक मीटिंग अटेंड करने आया है।

अवांग के लैपटॉप में मिले कंटेंट के चलते उसे भारत में एंट्री देने में खतरा महसूस हुआ और अफसरों ने उसे वापस पर्थ भेज दिया। अवांग की एक फोटो में वह शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ नहीं पहन रखा है और असॉल्ट राइफल लिए हुए है। एक अन्य फोटो में वह पिस्टल लिए हुए बैठा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News