'येशु-येशु' वाले पादरी Bajinder Singh के खिलाफ महिला ने दर्ज करवाया एक और गंभीर मामला, जानें क्या है मुद्दा?

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ एक और गंभीर मामला दर्ज किया गया है। यह केस रंजीत कौर (40) ने माजरी थाने में पादरी के खिलाफ दर्ज कराया है जो पिछले 13-14 सालों से बजिंदर सिंह के चर्च में सेवा कर रही थीं। रंजीत कौर ने शिकायत में बताया कि वह पादरी को भगवान का आदमी मानती थीं और उनकी सेवा करती थीं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि पादरी लोगों को धोखा दे रहे थे।

रंजीत कौर का कहना है कि जब उसने चर्च की सेवा छोड़ने का फैसला लिया तो पादरी बजिंदर सिंह और उनके समर्थकों ने उसके खिलाफ साजिश शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पादरी ने 13-14 फरवरी की रात को उसे थप्पड़ मारा, गला घोंटने की कोशिश की और उसे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। रंजीत कौर का कहना है कि जब उसने इस्तीफा दिया तो पादरी ने उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और हस्ताक्षरित कागज वापस नहीं किए।

 

यह भी पढ़ें: भारत की दूरसंचार कंपनियां भविष्य में लगातार बढ़ाती जाएंगी टैरिफ, Report में हुआ खुलासा

 

वहीं रंजीत कौर ने यह भी दावा किया कि पादरी बजिंदर सिंह और उनके समर्थकों ने उसे अपमानित किया और उसका शोषण किया। पुलिस ने पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, जबरदस्ती और महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में केस दर्ज किया है।

जिसके बाद पुलिस ने पादरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 126(2), 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं के तहत महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने, किसी की स्वतंत्रता पर गलत तरीके से रोक लगाना और जबरदस्ती करने के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच में नए सबूत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ डीएसपी मोहित अग्रवाल ने पुष्टि की है कि इनमें से कुछ धाराएं गैर-जमानती हैं और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News